बहराइच: विकास भवन में हुआ धमाका, पुलिस बोली- ‘पटाखे’ में हुआ विस्फोट

0 29

बहराइच– अति सुरक्षित माने जाने वाले विकास भवन परिसर में आज हुये धमाके से अफरा तफरी मच गई ।  धमाके की सूचना मिलते ही देहात कोतवाल व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी । 

Related News
1 of 1,456

अधिकारियों का कहना है की सफाई कर्मी ऑफिस के कूड़े को लेकर बाहर जा रहा था । तभी उसके हाथ से कूड़े की थैली जमीन पर गिर गयी । जिसके बाद उसमे विस्फोट हो गया । शुरुआती जांच में पटाखे में विस्फोट की बात सामने आई है । देहात कोतवाली इलाके में स्थित विकास भवन में कृषि अधिकारी के आफिस में सफाई कर्मी लल्ला साफ सफाई कर रहा था । सफाई के दौरान अलमारी के नीचे रुमाल में लिपटा हुआ सामान देखकर वो उसे उठाकर बाहर निकला इसी दौरान उसके हाथ से रुमाल छूटकर जमीन पर गिर गया । गिरते ही उसमे जोरदार धमाका हो गया । बदहवास कर्मचारी चिल्लाते हुये बाहर की और भागा भवन में धमाके की आवाज सुन मौजूद अधिकारी व कर्मचारी भयभीत हो गये । घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी जानकारी मिलते ही देहात कोतवाल संजय मिश्रा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गये । फोरेंसिक टीम की जांच में पटाखे में विस्फोट की बात सामने आई है । 

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि सफाई के दौरान मिले कूड़े को सफाई कर्मी बाहर लेकर जा रहा था । इसी दौरान जमीन पर गिरने से उसमे विस्फोट हो गया । जांच में पटाखे में विस्फोट  की बात सामने आई है । आफिस में पटाखा कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...