खुदाई में 40 फिट नीचे से निकला अष्टधातु का शिवलिंग,जांच में जुटा पुरातत्व विभाग
कानपुर — जिले कैंट थाना क्षेत्र के कोयला घाट में उस समय हड़कंम्प मच गया, जब खुदाई के दौरान जमीन के अंदर करीब 40 फिट नीचे से एक अष्टधातु की शिवलिंग निकला.वहीं शिवलिंग निकलने की सूचना आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते आसपास के कई गांवों से लोग यहां पहुंच गए. कुछ लोगों ने इस शिवलिंग को पास के मंदिर में रखकर पूजा अर्चना भी शुरू कर दी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नमामि गंगे के तहत घाटों व गंगा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कोयला घाट स्थित गंगा तट पर खुदाई करते समय प्राचीन अष्टधातु का शिवलिंग निकला। जिसके बाद पुरातत्व विभाग अफसरों व श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई।फिलहाल पुरातत्व विभाग शिवलिंग के इतिहास का पता करने में जुट गये हैं।
वहीं मजदूरों ने शिवलिंग को पास के एक मंदिर में रख कर भगवान् भोलेनाथ की पूजा अर्चना शुरू कर दी.मंदिर के पुजारी कमलेश कहते हैं कि नमामि गंगे का काम चल रहा था. इस दौरान खुदाई में शंकर जी का शिवलिंग निकला है. हम उसकी पूजा कर रहे हैं. ये बहुत नीचे करीब 13 मीटर से निकला है.जबकि स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार कहते हैं कि शिवलिंग निकला तो इसे लेकर हम मंदिर के पास रखे हैं. इसकी पूजा पाठ करेंगे. जब लोगों को पता चला तो यहां बहुत सारे लोग पहुंचे.