राजधानी लखनऊ तक सुर्खियों में छाया इस पावर हाउस के अभियंता का काला कारनामा

चार नलकूप पकड़कर सेटिंग कर छोड़ा, अफसर भी गोरखधंधे में दे रहे साथ

0 126

योगी सरकार के अधिकारी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की बात भले ही करते हों मगर जैसे ही उनके अधीनस्थ का कोई भ्रष्टाचार का मामला सामने आ जाता है वह उस पर कार्रवाई करने के बजाय पर्दा डालने में पूरी ताकत झोक देते हैं।

यह भी पढ़ें-एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इस IPS ने एक दिन में की ‘एक मिलियन डॉलर’ की कमाई ! जानें कैसे…

अब इसे यह भी माना जा सकता है कि कार्रवाई से विभाग के अधिकारी कहीं इसलिए न डरते हों कि कहीं उनकी कलई वह अधीनस्थ मीडिया के सामने न खोल दे। ऐसा ही मामला इन दिनों चौडगरा पावर हाउस के अभियंता कल्लूराम यादव का जनपद से राजधानी तक सुर्खियों में है।

बता दें कि इस भ्रष्ट अभियंता ने कटिया लगाकर चोरी से नलकूप चलाते हुए चार लोगों को भाऊपुर गांव में पकड़ा था और पूरे घटनाक्रम की वीडियो ग्राफी करवाकर, उसकी सीडी बनाने के बाद सभी बिजली चोरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए प्रार्थना पत्र भी लिखकर लिफाफे में भरकर सील कर दिया था। फिर बिजली चोरो से सांठगांठ कर ट्रांसफार्मर सहित सारा सामान वापस कर दिया। जिसकी जानकारी दैनिक भास्कर के संवाददाता को हो गई। जिसकी खबर भास्कर में प्रमुखता से छपी तो बिजली विभाग के आलाधिकारी अपने भ्रष्ट अवर अभियंता को बचाने में जुट गए।

पहले विभाग के आलाधिकारियों ने जांच की बात कहकर मामले को टरकाया। फिर जांच के नाम पर चार कनेक्शन मीडिया को दिखाए और कहा गया कि जेई ने उक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है जो बिजली चोरी करते पाए गए थे। जबकि अवर अभियंता कल्लू राम यादव ने जिन बिजली चोरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र लिखा था उसमें कटिया लगाकर नलकूप चलाते हुए बाबू पांडेय, कुंज बिहारी द्विवेदी, बाबू दुबे व अम्बेलाल निवासी भाऊपुर हैं और खबर प्रकाशन के बाद जो कार्यवाही दिखाई जा रही है। उनमें एक ब्यक्ति के अलावा सभी दूसरे लोग हैं। साथ ही मीडिया को दिखाए गए दस्तावेजो में घरेलू कनेक्शन में भार कम होना दर्शाया गया है। जबकि अवर अभियंता ने अपनी टीम के साथ जो बिजली चोरी पकड़ी थी वह खेतों में लगे अवैध लगकूप थे न कि घरेलू कनेक्शन। खेतों से ट्रांसफार्मर सहित सारा सामान उतरवाकर गाड़ी में लादकर लाये गए मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है। इस बारे में बिजली विभाग के जिम्मेदार आलाधिकारी जवाब नहीं दे पा रहे हैं सभी अपने अवर अभियंता कल्लूराम यादव की करतूतों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं।

हद तो तब हो गई जब एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार से फोन पर अधीक्षण अभियंता ने सवाल पूछने पर बदसलूकी कर दी। उन्होंने धमकी भरे लहजे में पत्रकार से कहा कि आपने मेरे ऑफिस का वीडियो चैनल में क्यूं दिखाया। मगर एक जिम्मेदार पोस्ट पर बैठकर शायद उन्हें यह भी नहीं पता कि यह उनका ब्यक्तिगत ऑफिस नहीं है यह आम जनता के लिए है और वह केवल वहां नौकरी कर रहे हैं जहां उनकी जवाबदेही है और वह सवालों से भाग नहीं सकते।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...