बॉयफ्रेंड बना हैवान, गर्लफ्रेंड को जानवरों की तरह पीटा, पार की दरिंदगी की सारी हदें…

पूर्व बॉयफ्रेंड ने महिला को सिर को दीवारों पर पटका, पूरे शरीर को जलती हुईं सिगरेट से दागा...

0 424

एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप उठेगी. दरअसल एक महिला (girlfriend) को उसके पूर्व बॉयफ्रेंड ने इतनी बेरहमी से पीटा कि लगातार कराहने की उनकी आवाज को पड़ोसी ने दर्द से मरते जानवर की आवाज समझ लिया.

37 साल की इस महिला को 39 वर्षीय रॉस रामसे ने बुरी तरह पीटा था. उसके सिर को दीवारों और दरवाजों से टकराया, उसके मुंह में जलती हुईं सिगरेट डालीं और उसे तब तक मारता रहा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गई.

ये भी पढ़ें..शर्मनाक ! 2 युवकों ने नाबालिग बच्चे के साथ किया कुकर्म, हालत गंभीर

अपनी चोटों की तस्‍वीरें शेयर कर बयां किया दर्द

रिपोर्ट के मुताबिक, 5 दिन तक असहनीय दर्द, जलन टूटी हुई नाक, पसलियों, उंगलियों के कारण कैंडिस बार-बार बेहोश होती रहीं. आखिरकार उन्‍हें एक पुलिस वाले ने ढूंढ लिया, जो रामसे द्वारा कैंडिस के साथ पहले की गई मारपीट के बाद उनकी रिकवरी की जांच करने आया था. कैंडिस ने अब अपनी चोटों की तस्‍वीरें शेयर की हैं. इन तस्‍वीरों में उनकी हालत बहुत ही खराब नजर आ रही है.

प्रेमी बना हैवान, महिला को जीते जी दिखाया नरक, अंग मे डाल दी जलती सिगरेट –  ASBTODAY.COM

पांच दिनों तक लगातार पीटता रहा हैवान

Related News
1 of 1,804

कैंडिस (girlfriend) ने बताया है कि कैसे पिछले साल 28 जनवरी से 1 फरवरी तक उन्‍होंने जीते जी नरक जैसे दिन देखे. इतना ही नहीं आज भी वे पोस्‍ट-ट्रामेटिक स्‍ट्रेस डिस्‍ऑर्डर की शिकार हैं. उन्‍होंने बताया, ‘उन 2 दरवाजों में अभी भी छेद हैं जिनसे उसने मेरा सिर टकराया था.

girlfriend ने बताया कि मुझे उसने इतना मारा कि एक समय के बाद मैं सुन्‍न हो गई थी और मुझे कुछ अहसास नहीं हो रहा था. मुझे लग रहा था कि मैं मर रही हूं. आज भी मैं डर में हूं और छोटी सी आवाज से भी चौंक जाती हूं. सिगरेट की स्‍मैल से मैं घबरा जाती हूं. इस घटना के बाद एक समय तो मैं इतना बुरा महसूस कर रही थी कि मैंने खुद को खत्‍म करने के बारे में भी सोचा.’

अपराधिक किस्म का है आरोपी

कैंडिस, रामसे के अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानती थीं, फिर भी वे उसके साथ रिलेशनशिप में रहीं. वह कहती हैं, ‘मुझे लगा कि वह पछता रहा है इसलिए मैंने उसे मौका दिया. वह मेरे बच्‍चों के साथ भी अच्‍छा व्‍यवहार करता था.’

ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...