भाजपा के राज में बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैःअखिलेश यादव

0 12

लखनऊ — यूपी के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या के बाद एक तरफ जहां सोशल मीडिया से लेकर पूरे देश में पुलिस की छवि धूमिल हुई है

तो वही विपक्षी दल भाजपा की योगी सरकार की सबसे बड़ी कमजोरी बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। 

Related News
1 of 613

वहीं इस हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। दहशत,भय और असुरक्षा की भावना से समाज का हर वर्ग चपेट में है।

अखिलेश ने कहा भाजपा राज में बच्चियां तक सलामत नहीं। उनके साथ हैवानियत की घटनाओं पर सरकारी रूख संवेदनशून्यता का ही दिखाई देता है।जिस तरह अलीगढ़ में ढाई साल की बेटी से नृशंस व्यवहार और हत्या की गई वह दिल दहलाने वाली घटना है। 30 मई से बच्ची लापता थी और 2 जून 2019 को उसकी क्षत विक्षत लाश कूड़े के ढेर पर मिली। पुलिस का पहले दिनो से ही लापरवाह रवैया इस मामले में नितांत निंदनीय रहा है। सरकार की गैर जिम्मेदारी की यह पराकाष्ठा है।इस अमानवीय और घृणास्पद घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को इस कांड का संज्ञान लेकर निष्क्रिय पुलिस अफसरो को भी दंडित करना चाहिए था लेकिन अभी तक कड़ी कार्यवाई का न होना दुःखद है। और तो और देखिए जेल में बंद रेप के आरोपी से भाजपा के सांसद मिलने जाते हैं। डीजीपी साहब के घर से अपहरण हो जाते हैं। अलीगढ़ में चार दिन तक बच्ची की तलाश में जुटी नाकाम पुलिस हाथों में लाश लेकर आती है।

लखनऊ के नगराम क्षेत्र में एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ और बाराबंकी के टिकैतनगर में 8 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी की घटनाएं जताती हैं कि अपराधियों के मन में रंचमात्र भी भय नहीं रह गया है।ये तस्वीर है उत्तर प्रदेश में व्याप्त जंगलराज की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...