फतेहपुर: अगर इत्तेफाक से इस सरकारी अस्पताल आ गए CM, तो निपट जायेंगे दर्जनों अफसर
फतेहपुर–प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जिले के तेलियानी ब्लाक के हसनापुरसानी आएंगे; लेकिन कहीं अगर इत्तफाक से जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल आ गए तो दर्जनों अफसर निपट जायेगे।
प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ शनिवार को जिले में आ रहे है। जिला प्राशसन की ओर से सीएम के कार्यक्रम को तेलियानी ब्लाक के हसनापुर सानी में कराया जा रहा जहाँ सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जा रहा है। लेकिन जनता से जुड़ी अनेक ऐसी दिक्क्त है जिनका मुख्यमंत्री को पता तक नही चल पाएगा। जिला मुख्यालय का सरकारी अस्पताल भी उनमें से एक है जहां मरीजो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां पर बेडो का अभाव आप किसी भी समय देख सकते है। एक एक बेड में दो दो मरीज लेटे है। अस्पताल प्राशसन सब कुछ जान कर भी अनजान बना हुआ है लेकिन मरीजो के तीमारदार परेशान है ।
यह तो नमूने के तौर पर बानगी है लेकिन मानवीय संवेदनाये तो तब शून्य हो जाती है जब कोई सिरियस मरीज अपने तीमारदार के साथ अस्पताल में दस्तक देता है। मरीज को उसके तीमारदार स्टैचर खोजते थक गए तो डॉक्टरों से लेकर अस्पताल प्राशसन से स्टैकचर मांगा लेकिन उनको जब स्टेचर नही मिला तो मरीज को गोदी में लेकर ही डॉक्टर के पास पहुँच गए। फिर भी जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावे किए रहे है। सब कुछ ठीक – ठाक बताकर शासन प्राशसन को गुमराह किया जा रहा है। ऐसे में यदि एक नजर मुख्यमंत्री की जिला मुख्यालय के अस्पताल पर पड़ जाए तो जिले के इस अस्पताल में आने वाले मरीजो का भला हो जाएगा |
(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )