बोर्ड परीक्षा में पास होने के बाद भी छात्रा ने खाया जहर,ये थी वजह
न्यूज डेस्क — देश के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट आने पर जहां पास हुए छात्रों और उनके परिजनों में जश्न का माहौल है, तो वहीं दूसरी और कम अंक आने से मऊ की रहने वाली छात्रा ने जहर खा लिया है। जिससे छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने आनन-फानन में छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां छात्रा ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक मामला मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा इलाके का है। यहां की रहने वाली छात्रा अर्चना तिवारी ने अचानक जहर खा लिया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई।वहीं छात्रा के भाई ने बताया कि इंटर का रिजल्ट आने के बाद से ही उसकी बहन परेशान थी। जिसकी वजह से उसने जहर खा लिया और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।