25 से शुरू होगा UP बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन

डिप्टी सीएम ने वीसी में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने और मूल्यांकन कराने के निर्देश दिए हैं।

0 22

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण बंद यूपी बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन (Evaluation) जल्द शुरू होने जा रहा है। डिप्टी सीएम ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिसके बाद राजधानी समेत सूबे में यूपी बोर्ड 2019-20 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन (Evaluation) की तैयारी 25 अप्रैल से की जा सकती है। जिससे परीक्षार्थियों का रिजल्ट भी जल्द दिया जा सके। शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शासन स्तर पर इसका मंथन चल रहा है।

ये भी पढ़ें.. पुलिस की प्रताड़ना से आहत एक युवती की दर्द भरी गुहार, वीडियो वायरल

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान 

बता दें कि राजधानी लखनऊ में पहले चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। अब राजधानी समेत सूबे में मूल्याकंन (Evaluation) केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा इस बिंदु पर भी विचार चल रहा है कि जो निर्धारित मूल्यांकन केंद्र थे वहां पर दो सिफ्टों में कॉंपियां जांची जाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वहां पर परीक्षकों को बैठाया जाए। इसके अलावा मानक के अनुरूप सैनिटाइजर, परिसर में विशेष रूप से साफ-सफाई भी कराई जाए। इसके बाद कॉपियों का मूल्यांकन हो।

मूल्यांकन को लेकर हुआ था हंगामा

Related News
1 of 1,031

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन से पूर्व केंद्रों पर मानक के अनुरूप व्यवस्थाएं न होने के कारण पहले ही दिन शिक्षकों ने कॉपियां जांचने से मना कर दिया था। इस दौरान राजकीय जुबिली कॉलेज में जमकर हंगामा भी हुआ था।

डिप्टी सीएम ने बुलाई मीटिंग

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने वीसी में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने और मूल्यांकन कराने के निर्देश दिए हैं। 25 अप्रैल से मूल्यांकन (Evaluation) कार्य शुरू कराने का कहा है। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यो को ऑनलाइन कक्षा के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए है। मूल्यांकन कार्य को लेकर केंद्र प्रभारियों की मीटिंग बुलाएंगे।

ये भी पढ़ें..COVID-19: लखनऊ में कोरोना की बाढ़, 24 घंटे में 25 मामले आए सामने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...