Video: सरहद पर तैनात सैनिक आखिर क्यों दे रहा आत्मदाह की धमकी, जानें वजह…

सैनिक की गुहार, न्याय न मिलने पर दी परिवार संग आत्मदाह की धमकी

0 129

भारतीय सीमा की सुरक्षा करने वाला सैनिक (Soldier) नहीं कर पा रहा अपनी जमीन की रक्षा, गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा सैनिक पुरुषोत्तम गांधी की जमीन पर कब्जा कर लेने के मामले में पिछले 6 दिन से भारतीय नौसेना में तैनात सैनिक अपने बीबी और छोटे-छोटे बच्चों के साथ दे रहा लगातार कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर धरना, उसकी जमीन से कोई भी अधिकारी कब्जा हटवाने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें..प्रदेश में पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है पूरा प्रोसेस

डीएम ऑफिस के बाहर आत्मदाह की धमकी

यूपी के एटा सदर विधायक जब धरने पर बैठे सैनिक (Soldier) से मिलने पहुंचे तो आंसुओं से रो रोकर अपनी व्यथा बताई। पत्नी ने तभी सदर विधायक विपिन वर्मा उर्फ डेविड ने पीड़ित सैनिक को अधिकारियों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

पर पीड़ित परिवार को भरोसा नहीं है कि उसकी शायद मदद हो पाएगी। सैनिक और उसकी पत्नी का कहना है कि अगर मेरी सुनवाई नही हुई तो वो 2 दिन बाद डीएम ऑफिस के बाहर आत्मदाह कर अपनी जान दे देंगे।

न्याय के लिए 6 दिन से धरने पर बैठा सैनिक

बता दें कि ये पूरा मामला एटा के जलेसर तहसील के क्षेत्र के गांव गढ़िया सेंदलीपुर का है। यहां भारतीय नौसेना (Soldier) में तैनात सैनिक पुरुषोत्तम गांधी अपने परिवार के साथ पिछले 6 दिन से एटा धरना स्थल पर लगातार धरना दे रहा है। डीएम से लेकर तहसीलदार तक हर व्यक्ति से न्याय की गुहार लगाने के बाद भी सैनिक को इंसाफ नहीं मिल रहा है।

2 दिन पूर्व एसडीएम जलेसर एसपी वर्मा ने गांव जाकर सैनिक की जमीन की पैमाइश तो करा दी पर सैनिक की जमीन को अभी तक अतिक्रमण नहीं हटवाया गया है। वहीं धरना प्रदर्शन पर सदर विधायक विपिन वर्मा सैनिक से मिलने पहुंचे और उसकी मदद का भरोसा दिया। जबकि सैनिक की पत्नी की आंखों से लगातार आंसुओं की धारा बहती रही और बहते हुए आंसुओं से अपनी व्यथा सदर विधायक से कहती रही।

Related News
1 of 922

वहीं सैनिक ने जिला प्रशासन को 2 दिन का समय दिया है, अगर उसकी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटा तो वह अपने पूरे परिवार के साथ डीएम ऑफिस पर आत्मदाह कर लेगा।

सरहद पर जान की बाजी लगाने वाले सैनिक को न्याय कब

गौरतलब है कि जो सैनिक सरहद पर देश की सुरक्षा के लिए दुश्मनों से जान की बाजी लगाता है और देश के दुश्मनों को ढेर करता है, वह अपने देश के भीतर उसकी जमीन पर कब्जा करने वाले दुश्मनों से हार गया है और जीवन लीला समाप्त करने की बात कह रहा है।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...