एटा हत्याकांड़ः DIG ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

पुलिस के खुलासे पर मृतकों के परिजनों ने उठाये सवाल, शहरवासियों ने निष्पक्ष खुलासे को लेकर बन रहे थे दबाब

0 310

एटा में दो दिन पूर्व हुई 5 लोगों के शव मिलने के मामले में एटा एसएसपी द्वारा पुलिस खुलासे पर मृतकों के परिजनों ने उठाये गए सवाल के बाद राजनैतिक बयान बाजी और शहरवासियों द्वारा जल्द निष्पक्ष खुलासे को लेकर बन रहे दबाब के बाद तीसरे दिन घटना स्थल का निरीक्षण करने आये अलीगढ़ रेंज के डीआईजी (DIG) प्रतिन्दर सिंह ने एटा पहुंचे।

ये भी पढ़ें..चाचा ने किया रिश्तों का कत्ल, भतीजे को मारा चाकू

वहीं पुलिस की पोइजन वाली थ्योरी को पलटते हुए पत्रकारों को बताया कि चार मृतकों के विसरा प्रिजर्व किया गया है उसमें पोइजन वाली कोई बात नहीं है इसलिए विसरा की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं डीआईजी (DIG) ने पीड़ित परिजनों को उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है और पीड़ित परिजनों ने डीआईजी के आश्वासन पर संतोष जाहिर किया है।

bodies

पुलिस ने किया था हत्याकांड़ का खुलासा
Related News
1 of 848

बता दें कि ये पूरा मामला रविवार को एटा पुलिस द्वारा मामले के खुलासे के बयान देते हुए कहा था कि पोस्टमार्टम में चार मृतकों की बॉडी में विषाक्त भोजन निकला है जिससे पता चलता है कि बहू ने ही चारों को जहर देकर मारा है फिर खुद आत्महत्या कर ली। एटा पुलिस की इस थ्योरी पर मृतकों के परिजनों ने असंतोष जाहिर करते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी।

लेकिन आज डीआईजी (DIG) के बयान ने इस पूरे मामले को पलट कर रख दिया है जिससे इलाकाई पुलिस बैक फुट पर आ गई है, और डीआईजी ने तफ्तीश को तेज करने के आदेश देते हुए मामले की धाराओं को परिवर्तित करने के आदेश दिए है।

विसरा की रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा

वही डीआईजी प्रतिन्दर सिंह ने एटा पुलिस की पोइजन वाली थ्योरी को पलटते हुए बताया कि चार मृतकों के विसरा प्रिजर्व किया गया है उसमें पोइजन वाली ऐसी कोई बात नहीं है इसलिए विसरा की रिपोर्ट आने के बाद जल्द खुलासे की बात कही है, और डीआईजी ने पीड़ित परिजनों को उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें..एटा: 5 मर्डर केस में बड़ा खुलासा, बहू ही निकली कातिल

(रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...