बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने भाई को बेरहमी से पीटा

0 80

यूपी के औरैया जिले में स्कूल जाते समय बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के भाई के साथ मनचलों ने मारपीट कर दी। मनचलों ने साथियों के साथ मिलकर लड़की के भाई को जमकर पीटा। इस घटना की शिकायत पीड़ित भाई व बहन ने बिधूना कोतवाली पुलिस से की। उधर मामले को गंभीरता से लेते हुए एटा पुलिस पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।वही एक आरोपी को हिरासत में लेते हुए पांच नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें..महंत नरेंद्र गिरि को 23 सितंबर दी जाएगी भू-समाधि, आत्महत्या या हत्या? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

बता दें कि मामला औरैया के बिधूना कोतवाली के किशनी रोड का है जहां कक्षा 10 की छात्रा स्कूल जा रही थी कि तभी कुलदीप नाम के लड़के ने लड़की को रोक कर छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया तथा गाड़ी पर बैठाने का प्रयास करने लगा तभी पीछे से आ रहे चचेरे भाई सुमित ने विरोध किया तो कुलदीप ने अपने साथियों के साथ सुमित की जमकर पिटाई कर दी।इस मारपीट में सुमित को काफी चोटें आई।

सुमित ने अपनी बहन के साथ आकर बिधूना कोतवाली में तहरीर दी, पुलिस ने तत्काल प्रभाव से हरकत में आते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और बाकियों के लिए पूछताछ की जा रही है । पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों के खिलाफ147,354,323,पास्को एक्ट की धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है।

Related News
1 of 851

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...