युवती ने थाने में किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

लव जिहाद का शिकार युवती ने थाने में किया आत्म दाह का प्रयास, लगातार पुलिस ने लगा रही थी गुहार...

0 219

अम्बेडकर नगर जनपद के थाना बेवाना में पीड़िता न्याय न मिलने पर थाने (police station) के अन्दर ही अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया . न्याय के लिये एक पीड़ित युवती विगत 14 मई को बेवाना थाने में तहरीर दी थी.

उसका आरोप था कि एक मुस्लिम युवक पहले उसे अपना गलत नाम बताकर प्यार के झांसे में लिया और फिर धीरे -धीरे दोनों एक दूसरे से बात करने लगे.

ये भी पढ़ें..पूरे प्रदेश में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, ग्रामीण इलाकों में बढ़ते संक्रमण को लिया गया फैसला…

दो सालों से बना रहे थे शारीरिक संबंध

बाद में पता चला कि युवक एक मुस्लिम लड़का है. फिर भी मोहब्बत में जात पात रोड़ा नही बन सकी. दोनों ही एक दूसरे के साथ पिछले दो सालों से शारीरिक संबंध बनाते रहे और शादी की बात करने पर युवक शादी को टालता रहा अंततः मजबूर होकर पीड़ित युवती ने कानून का सहारा लेने थाने पहुँची वहां भी पिछले कई दिनों से वह थाने का चक्कर काटती रही वहाँ भी उसे न्याय नही मिला.

14 मई से लेकर 4 जून तक पीड़ित आये दिन थाने का चक्कर लगाती रही लेकिन थानाध्यक्ष महोदय ने एफआईआर तक लिखना मुनासिब नही समझा. जबकि घटना के एक दिन पूर्व पीड़ित ने थानाध्यक्ष राजीव श्री वास्तव से रोते गिड़गिड़ाते न्याय न पाने पर थाने (police station) में ही जान दे देने एवं आत्म हत्या कर लेने की बात कही थी. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

थाने के अंदर के किया आत्मदाह का प्रयास….

Related News
1 of 921

फिर भी साहब जी ने मुकदमा नही लिखा और अंततः पीड़ित युवती ने मजबूर होकर 4 जून को खौफ नाक कदम उठा लिया और थाने (police station) के अंदर ही अपने शरीर पर पेट्रोल डाल लिया और इससे पहले की आग लगाती वहाँ पर मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में उसे पकड़कर किसी तरह उसकी जान बचा ली गयी.

मामला मीडिया में आ गया अपनी गर्दन फसते देखकर पुलिस ने तत्काल मुकदमा भी लिख दिया और पीड़िता को मीडिया की नजरों से दूर रखा गया . पीड़ित को लेकर बेवाना पुलिस महिला थाने पहुँच जाती है यहाँ भी उसे मीडिया से मिलने नही दिया गया और महिला थाने के अंदर उसे नजर बन्द कर दिया जाता है, जिससे वह मीडिया में कोई बयान न दे सकें.

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...