एटा: जिलाधिकारी प्रवासी मजदूरों को दिला रहे है रोजगार
एटा: जनपद etah में जिलाधिकारी प्रवासी मजदूरों के लिए मनरेगा कार्य दिलाकर यूपी सरकार के निर्देशों का अनुपालन कर रहे है, जनपद में आये सभी प्रवासी मजदूरों सहित स्थानीय मजदूरों को शत प्रतिशत काम उपलब्ध करा रहे है।
यह भी पढ़ें:16 व 17 जून को PM मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात, ले सकते हैं ये बड़ा फैसला
जिसके लिए etah डीएम सुखलाल भारती ने जनपद के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं,जिसके चलते मजदूरों में खुशी देखी जा रही है। जिला अधिकारी एटा सुखलाल भारती द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों के साथ साथ स्थानीय मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत जिला अधिकारी सुखलाल भारती ने ग्राम पंचायत स्तर और सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर शत प्रतिशत मजदूरों को काम देने के दिशा निर्देश दिए गए है।
वही जब इस संबंध में etah डीएम सुखलाल भारती से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप मजदूरों को शत प्रतिशत काम दिलाया जा रहा है जिससे उत्तरप्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश मे कोई भी मजदूर भूखा ना सोए और बेरोजगार ना रहे और वैसे भी एटा डीएम मजदूर और मजलूमों की आवाज को बखूबी समझते और एहसास करते है कियोकि जब उनसे ऑफ़ कैमरा बात होती है तो वो अपने आपको एक सामान्य परिवार का बताते हुए जनपद में कई बार अपनी जेब से गरीबों,मजदूरों की निस्वार्थ मदद मीडिया से बचकर करते देखा गया।
वही etah जनपद के लोग तो उन्हें धरती का भगवान कहने से भी नही चूकते, कहीं ना कहीं एटा जिला अधिकारी सुखलाल भारती का मन और दिल मानवता भरा दिखता है जिसकी जनपद के लोग प्रशंशा करते भी देखे गए है। वही मानवता वादी डीएम ने प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के जनपद में ही तमाम राह खोल दी हैं, जिससे प्रवासी मजदूर दोबारा अन्य राज्यों में काम के लिए भटकते नजर नहीं आएंगे। डीएम सुखलाल भारती की यह पहल यूपी सरकार के निर्देशों के अनुपालन में की जा रही है, जिसका एक सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है और वही अन्य प्रदेशों से आये प्रवासी मजदूर उत्तरप्रदेश सरकार और एटा डीएम को रोजगार मिलने पर धन्यवाद प्रेषित कर रहे है।
( रिपोर्ट -आर. बी. द्विवेदी, एटा )