एटाः दहेज की भेंट चढ़ी एक और बेटी, हत्यारे फरार

0 61

एटाः उत्तर प्रदेश में महिलाओं की दहेज के कारण हत्याएं रुकने का नाम नही ले रही है ताजा मामला जनपद एटा के थाना सकीट क्षेत्र का है जहाँ दहेजलोभी ससुरालीजनों ने विवाहिता की हत्या कर दी और हत्यारे मौके से फरार हो गए। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे परिजनों ने पति सहित 7 लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है, और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया और जाँच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें..देवरियाः महिला के सामने अपने ‘गुप्त अंग’ का प्रदर्शन करने वाला SHO गिरफ्तार

दरअसल आपको बता दें कि थाना औंछा जनपद मैनपुरी के मृतिका के पिता भूमिराज उर्फ भूरे ने अपनी बेटी राजकांती की शादी सुधीर पुत्र राजबहादुर निवासी हरिकिशन पुर के साथ लगभग एक बर्ष पूर्व मार्च 2019 में सामर्थ्य के अनुसार दहेज देकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी की थी। शादी में दान दहेज भी दिया गया था। लेकिन दहेजलोभी पति सुधीर सहित अन्य परिवारिजन भी अतिरिक्त दहेज की मांग लगातार करते रहते थे।

आये दिन करते थे मारपीट
Related News
1 of 851

पुत्री राजकांती के साथ आये दिन मारपीट करते रहते थे जिसके लिए मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल जाकर कई बार समझाया बुझाया लेकिन वो लोग नही सुधरे। बुधवार को पति सुधीर सहित अन्य परिवारियों ने मानसिक यातनाएं देते हुए राजकांती की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी ससुरालीजन घर पर शव को छोड़कर फरार हो गए।

हत्यारे ससुरालीजन फरार…

वही गांव के ही एक शख्स ने लड़की के पिता भूमिराज को राजकांती की हत्या की खबर फोन पर दी। सूचना पर मृतका के पिता सहित गांव के अन्य लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। वही पीड़ित मृतका के पिता भूमिराज ने दहेजलोभी आरोपी पति सुधीर,ससुर राजबहादुर सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या करने वाले अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें..यूपीः छुट्टी न मिलने से परेशान सिपाही ने थाने में खाया जहर

(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...