एटाः बारिश में मनाई गई चौरी-चौरा कांड की 99वीं बरसी

0 415

उत्तर प्रदेश में आज चौरी चौरा कांड को लेकर शताब्दी महोत्सव मनाया गया। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रिमोट से बटन दबाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिसका भव्य कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में गोरखपुर में आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें..किन्नरों ने सरेे बाजार जबरन युवक को किया नंगा, उसके बाद जो किया…

इसी क्रम में यह कार्यक्रम जनपद एटा में भी चोरी चोरा कांड महोत्सव का आयोजन शहर के शहीद पार्क में आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने शिरकत की । जिले में सबसे पहले सुबह आज स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली जिसमें जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी और प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहे।

शहीदों के चित्र पर किया माल्यार्पण

उसके बाद प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जहां मंत्री ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। लेकिन कार्यक्रम में जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई यहां कल से ही मौसम खराब होने के बावजूद भी कार्यक्रम में वाटर प्रूफ पांडाल नहीं लगाया गया।

जिसकी वजह से कार्यक्रम के बीच में आई बरसात में अफरा तफरी मच गई और बारिश में भीगते हुए भी शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया।
वही एटा जिले के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कहा गया कि चौरी-चौरा कांड को लेकर 100 वर्ष पूरे होने पर वर्ष भर कार्यक्रम किये जायेंगे। जिससे देश में आंदोलन को एक नई गति मिली थी और जिसके बाद देश को आजाद कराने में इन सभी क्रांतिकारियों को महत्वपूर्ण बल मिला था।

मंत्री व विधायक समेत कई अधिकारी रहे शामिल

Related News
1 of 923

कार्यक्रम में एटा के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग सहित सदर विधायक विपिन कुमार डेविड और जिले के डीएम सुखलाल भारती, और एसएसपी सुनील कुमार सिंह सहित जिले स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि 4 फरवरी 1922 चौरी चौरी चौरा थाने में आग लगा दी थी जिसमें जलकर तत्कालीन थानेदार समेत 23 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। जांच के बाद 4 फरवरी 1923 को अंग्रेजी सरकार ने क्षेत्र के 114 क्रांतिकारियों को मृत्युदंड और दर्जनों लोगों को काले पानी की सजा सुनाई थी।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...