एटा में अराजक तत्वों ने एक हफ्ते के भीतर तोड़ी 6 मुर्तियां,तनाव
एटा — देश मे मूर्तियों पर सियासत होने के बाद उत्तर प्रदेश में मूर्तियाँ टूटने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। 15 दिन के भीतर एटा में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति सहित अराजक तत्त्वों ने जनपद में 6 मूर्तियां तोड़कर सनसनी फैलादी है।
आज एटा में एक बार फिर शरारती तत्वों ने महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर शहर का माहौल को खराब करने की फिर से कोशिश की। स्थानीय लोगों को जैसे सूचना मिली वैसे ही लोग मौके पर पहुंच गये और क्षतिग्रस्त मूर्ति को देखकर लोगों में भारी आक्रोश पनप गया। उधर सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शॉंत किया,और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
गौरतलब है कि जनपद एटा में बीते 15 दिनों के भीतर ये मूर्ति तोड़ने की 6 वीं घटना है।अराजक तत्वों द्वारा ये थाना जलेसर कस्बा क्षेत्र में ये एक हफ्ते के भीतर मूर्ति तोड़ने की चौथी घटना है। लेकिन जनपद एटा की पुलिस इन अराजक तत्त्वों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है।अराजक तत्त्व लगातार महापुरुषों की मूर्ति तोड़ने की घटनाओ को अंजाम देते हुए पुलिस को खुलेआम चुनोती दे रहे है।वहीं नाकाम पुलिस अभी तक मूर्ति तोड़ने वाले किसी भी आरोपी को जेल नही भेज पाई है।
आपको बता दें कि जलेसर कोतवाली क्षेत्र में ही एक हफ्ते के भीतर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर, भगवान शनिदेव,और फिर आज भगवान बुद्ध की मूर्ति को भी शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर एक बार फिर से शहर की शॉंत फिंजा को खराब करने की कोशिश की गयी। जिसके बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के हांथ-पॉंव फूल गये थे। बमुश्किल लोगों को समझा बुझाकर शॉंत किया।
वहीं लोगो की शिकायत थी कि शहर में लगातार मूर्तिया तोड़ी जा रही है और पुलिस अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लेती है लेकिन अभी तक किसी भी मूर्ति के तोड़ने वाले आरोपी को जेल नही भेज पाई। जिसको लेकर लोगो मे भारी आक्रोश पनप रहा है। वहीं भगवान बुद्ध की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में फिर से अपनी जिम्मेदारियो से पल्ला झाड़ते हुए पुलिस ने थाना जलेसर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जॉंच शुरु करने की बात कह रही है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)