11वीं की छात्रा का अपहरण, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
एटा– प्रदेश में योगी सरकार महिलाओ और छात्राओं की सुरक्षा देंंने के कितने ही बड़े- बड़े दावे कर जरूूर कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। प्रदेश में लगातार महिलाओ और मासूम बच्चियों के साथ संगीन अपराध हो रहे है लेकिन योगी की पुलिस है कि सुनती है नहीं है।
ताजा मामला एटा का है, जहाँ एक स्कूली 11 वीं की छात्रा का अपरहरण कर्ताओं ने अपहरण कर लिया था। जिसकी शिकायत छात्रा के पीड़ित पिता ने इलाका पुलिस से बार-बार शिकायत की उसके बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है। पुलिस ने अपहरण का मामला तो दर्ज कर लिया गया था लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी एटा पुलिस नाही छात्रा को ढूढ़ पायी है और ना ही बेटी के अपहरण के आरोपियो को पकड़ा है। जबकि पीड़िता पिता दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ जाकर अपनी बेटी को ढूडने की गुहार लगा चूका है, लेकिन फिर भी जनपद एटा निरकुंश थाना जसरथपुर पुलिस अभी तक पीड़ित माता पिता के जिगर के टुकड़े को ढूढ़ नहीं पायी है। पीड़ित माँ- बाप एसएसपी कार्यालय पर रो-रोकर बुरा हाल है । अभी 1 माह बीत जाने के बाद भी एटा पुलिस के हाथ खाली है। वही फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार छात्रा को जल्द बरामद करने की बात कर रहे है।
ये पूरा मामला थाना जसरथपुर क्षेत्र के गाँव सरोठ का है जहाँ एक माह पूर्व कक्षा 11 की छात्रा दीक्षा परिहार का उस समय अपरहण कर लिया था जब वह शाम के समय अपने खेत पर जा रही थी। छात्रा के पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि मेरी पुत्री दीक्षा परिहार जिसके उम्र 15 बर्ष जब शाम के समय अपने खेत पर जा रही थी तभी पहले से घात लगाए बैठे नंदू और टकले ने बुरी नियत से पकड़ लिया और बुरा करने की नियत से दूसरे खेतो की तरफ ले गए। जिनको ले जाते गाँव के रहने वाले कई लोगो ने देखा था लेकिन उन लोगो ने जब उनका विरोध किया तो उन्होंने तमंचा दिखा दिया तो वे लोग डर गए। ये लोग मेरी लड़की को मैनपुरी ले गए जहाँ उसके साथ बुरा काम किया या हत्या कर लाश को कही ठिकाने लगा दिया है। जिसकी जिसकी शिकायत मेने थाना जसरथपुर में की थी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर लिया था लेकिन आज तक मेरी पुत्री को बरामद भी नहीं कर पाए है। वही पीड़ित माता पिता ने इलाका पुलिस पर आरोप लगाते कहा है कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है और उन पर कोई कार्यबाही नहीं कर है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि आरोपी गाँव में खुलेआम घूम रहे है और ये कहते है कि तू हमारा क्या कर लेगा हम तो पुलिस को अस्सी हजार रुपये देकर छूट कर आया हूँ। तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। वही पीड़ित पिता के अनुसार आरोपी माता पिता को जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक छात्रा को जल्द बरामद करने की बात कर रहे है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)