एटा में 8 गौवंशीय पशुओं को जहर देकर हत्या

0 91

एटा — जनपद एटा में 8 गौ वंशीय पशुओं को जहर देकर हत्या का मामला सामने आया है ।मारहरा के एक बाग में 2 गाय और 6 बैलों के शव बिखरे पड़े थे जिनके मुंह से खून निकल रहा था,

प्रथम दृष्टया देखने से पता चल रहा था कि किसी ने इस गौ वंशीय पशुओं की तेज जहर देकर हत्या की है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र और जिला प्रशाशन में हड़कम्प मच गया।आनन फानन में तुरंत मौके पर प्रशासनिक अधिकारीयों सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गया। गौ वंशीय पशुओं की हत्या की खवर सुन कर आस पास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकठ्ठे हो गए। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Related News
1 of 788

दरअसल पूरा मामला थाना मारहरा क्षेत्र के कस्बा में एक बाग का मामला है, बाग में 8 गौ वंशो के शवों को देखकर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और देखते ही देखते वहां सैकड़ों की संख्या में लोग इकठ्ठे हो गए और स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशाशन के अधिकारियों को सूचना देकर अवगत कराया तो आनन फानन में एसडीएम और सीओ सदर सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गया।

वही प्रशासनिक अधिकारियों ने डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुला कर मृत गायों की मौत का पता लगाने के लिए मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करा कर जिससे मौत के कारणों का पता चल सके वही अब डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिससे पता लग सके कि मृत गायों को कौन सा जहर दिया गया है। और उन मृत गौ वंशो का वेटनरी डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस संबंध में हमने थाना मारहरा पर मुकद्दमा भी पंजीकृत कर लिया गया है।

पशु क्रूरता अधिनियम 429 आईपीसी का और मुकद्दमा पंजीकृत करने के बाद जो भी विधिक कार्यवाही होगी वो हम आगे सुनश्चित करेंगे। वही एसडीएम सिटी नन्द लाल ने कहा कि खवर मिली तो पशु डॉक्टर के साथ हम और सीओ साहब मौके पर आ गए है और मृत गौवंशो का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उनकी मृत्यु का क्या कारण है कुल 8 गौ वंश की मृत्यु हुई है। इसमें 6 नर है और 2 मादा है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि पॉइजनिंग से मौत हुई है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...