जन्मदिन विशेषःबॉलीबुड में हर किरदार में छाई रही मस्त-मस्त गर्ल रवीना 

0 30

मनोरंजन डेस्क — मस्‍त मस्‍त गर्ल नाम से मशहूर रवीना टंडन सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ मॉडल और प्रोड्यूसर भी हैं। रवीना को बॉलीवुड में 27 साल हो चुके हैं।

इतने सालों के बाद भी रवीना का चार्म आज भी लोगों के जेहन में उतना ही ताजा है जितना कि पहले था। रवीना को उनकी ऑफ बीट फिल्म ‘दमन’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। आज उनके जन्मदिन पर जानिए रवीना टंडन के बारे में कुछ खास बातें।

* रवीना का जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मशहूर फिल्ममेकर रवि टंडन के घर हुआ था। उनके पापा रवि और मम्मी वीना का नाम मिलाकर रवीना नाम रखा गया था।

* रवीना ने मुंबई के जुहू स्थित जमनाबाई पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की, उसके बाद मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन के दौरान ही फिल्में ऑफर होने लगी जिसकी वजह से रवीना ने सेकेंड ईयर में ही पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।

Related News
1 of 284

* रवीना ने फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की, उस साल रवीना को फिल्मफेयर न्यू फेस का अवार्ड भी मिला। टिप-टिप बरसा पानी’, ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’, अंखियों से गोली मारे, जैसे गानों पर उनका डांस काफी मशहूर हुआ, जो आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं।

* रवीना टंडन ने फिल्मों में आने से पहले मशहूर एड मेकर प्रह्लाद कक्कर के अंडर में काम भी किया। रवीना की ‘मोहरा’ और ‘दिलवाले’ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं और जिसने उनके करियर को मजबूती दी।

* ‘मोहरा’ फिल्म के दौरान अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर की कहानी भी मीडिया की सुर्खियां बनी थी। उनके इंगेजमेंट तक की खबरें आईं पर बाद में ब्रेकअप हो गया।

* उन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से 2004 में शादी की। रवीना से शादी के वक्त अनिल तलाकशुदा थे। शादी के बाद रवीना की एक बेटी राशा और बेटा रणबीरबर्धन पैदा हुए। 

* रवीना का निक नेम मुनमुन है जो उनके मामा अभिनेता मैकमोहन ने दिया था। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है और जल्द ही उनकी एक वेब सीरीज भी आने वाली है, जो उन्होंने खुद लिखी है।

* रवीना ने शादी से पहले ही 21 साल की उम्र में दो लड़कियों पूजा और छाया को गोद लिया था। रवीना ने साल 2017 में फिल्म ‘मातृ’ से बॉलीवुड में कमबैक किया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...