लखनऊ के ऐशबाग ओवरब्रिज में आयी दरार, भारी वाहनों का प्रवेश बंद

0 15

लखनऊ–ऐशबाग ओवरब्रिज पर अब भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया। पीडब्ल्यूडी ने ओवरब्रिज के दोनों ओर एंगल की बैरिकेडिंग भी लगा दी है, ताकि भारी वाहन पुल पर न जा सकें। मरम्मत करवाने के बाद ही ओवरब्रिज को भारी वाहनों के लिए खोला जाएगा। 

Related News
1 of 1,456

केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के अधिकारियों ने ओवरब्रिज का जायजा लेने के बाद उसे जर्जर घोषित कर दिया है। संस्थान के इंजिनियरों का तर्क है कि पुल करीब 30 साल पुराना है। उसकी मरम्मत भी नहीं करवाई गई है। इस वजह से पुल के निचले हिस्सों में दरारें आ गई हैं। 

ऐसे में ओवरब्रिज से भारी वाहनों के गुजरने पर बड़ा हादसा हो सकता है। इंजिनियरों की रिपोर्ट के बाद पीडब्ल्यूडी ने ऐशबाग ओवरब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी है। इसके लिए दोनों सिरों पर एंगल की बैरिकेडिंग लगा दी गई है। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...