खुशखबरीः ईद-उल-फितर के मौके पर ताजमहल में एंट्री ‘फ्री’ !

0 54

आगरा — ताजनगरी में ईद की रौनक बिखरने लगी है। लोगों में खासा उत्साह है। चांद रात से पहले ही बाजारों में खरीदार उमड़ रहे हैं। वहीं पर्यटकों के लिए भी खुशखबरी है।

Related News
1 of 1,456

ईद पर ताजमहल में तीन घंटे तक प्रवेश निशुल्क रहेगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) एक्ट के तहत यह आदेश जारी किया गया है। दरअसल, ईद पर ताजमहल स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ी जाती है। इसलिए ईद के दिन सुबह 7 से 10 बजे तक निशुल्क प्रवेश किया जा सकेगा।

एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि अगर चांद दिखने के मुताबिक ईद पांच जून को है तो नमाज के दौरान तीन घंटे प्रवेश निशुल्क रहेगा। चांद दिखने के मुताबिक अगर ईद छह जून को होगी तो सुबह सात से 10 बजे के बीच प्रवेश टिकट नहीं खरीदना होगा। इस दौरान ताज के टिकट काउंटर बंद रहेंगे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...