असलहों से लैस दबंगों ने घर में घुसकर युवती से गैंगरेप का किया प्रयास,माँ को भी पीटा

0 15

फतेहपुर–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ले में आधा दर्जन दबंगो ने युवती को उठाकर गैंग रेप करने का प्रयास किया। युवती की चीखपुकार सुनकर बेटी की आबरू बचाने पहुंची माँ व छोटी बहन को दबंगो ने पीट दिया।

दबंगो का तांडव देख मोहल्लेवासी इकठ्ठा हो गए जिन्हे देख दबंग भाग खड़े हुए। वहीँ घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल माँ बेटी को जिला महिला अस्पताल में भर्ती करा एक आरोपी को अरेस्ट कर जाँच में जुट गई हैं। वहीँ घायल महिला की माने तो मोहल्ले के रहने वाले फैसल सफीक अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ आकर बेटी को उठाकर कमरे में ले गए तभी बेटी की चीख पुकार सुनकर बेटी को बचाने के लिए पहुंची तो मारते पीटते हुए भाग निकले। यह लोग शहर में बने बेसकीमती मकान कब्जाने के नियत से आये दिन परेशान किया करते थे लेकिन आज बेटी की आबरू लूटने का प्रयास किया जिसका विरोध करने पर तमंचे की बट से मार पीट किया है।

Related News
1 of 792

वहीँ घायल युवती का कहना था की मोहल्ले के सफीक द्वारा घर में कब्ज़ा करने की नियत से हम चारो बहनो को प्रताड़ित किया करते है। कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कुछ नहीं करता है । आज यह फैसल और सफीक अपने आधा दर्जन साथियो के साथ आकर घर के अंदर घुस आये और जबरन कमरे में लेजाकर गैंग रेप का प्रयास करने लगे जब चीख पुकार किया तो माँ  बहनो ने बचाने के लिए आई तो उन्हें भी मारने पीटने लगे । बहन ने 100 डायल पर फोन कर पुलिस को सुचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल माँ और हमें हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है। 

वहीँ इस मामले में एसपी राहुल राज से बात की तो उनका कहना है की सदर कोतवाली क्षेत्र में मकान कब्ज़ा करने को लेकर महिलाओं के साथ मारपीट की गयी है और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। अगर महिलाओं द्वारा किसी और बात की जानकारी दी जाती है तो उस मामले में भी जांचकर कार्यवाही की जायेगी । 

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...