इस गांव ने BJP नेताओं पर लगाया प्रतिबंध,घुसने पर टांग तोड़ने की दी धमकी,केस दर्ज
बहराइच — फखरपुर के मुड़की गांव में सोशल मीडिया पर चुनाव बहिष्कार का बोर्ड लगे हाने की अफवाह बीते चार दिन से फैलायी जा रही थी। पोस्ट में भाजपा के खिलाफ जहर उगला गया था। लेकिन गांव में कोई भी संबंधित बैनर नहीं था।
ऐसे में सोशल मीडिया पर भाजपा के खिलाफ धमकी भरा मैसेज पोस्ट करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडासपारा के मजरा मुडकी निवासी आरिफ अंसारी व चांद बाबू ने फेसबुक पर भाजपा के खिलाफ चार दिन पूर्व धमकी भरा मैसेज फेसबुक पर पोस्ट किया था। मैसेज में लिखा है कि फखरपुर के मुड़की गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं के गांव में प्रवेश करने पर उनकी टांगे तोड़ दी जाएगी। बीजेपी वालों को गांव मुड़की में आना सख्त मना है। इस धमकी भरे पोस्ट के निरंतर वायरल होने के बाद अब पुलिस प्रशासन जगा है।
भाजपा महामंत्री डॉ मानसिंह, बूथ अध्यक्ष मूलचंद उपाध्याय, प्रदीप पांडेय, मनोज पांडेय, सनतकुमार, अवधनरेश ने संयुक्त रूप से थाने पर तहरीर देकर बताया कि आरिफ व चांद बाबू ने फेसबुक पर धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर छापेमारी की जा रही है। आरोपी दोनों अभियुक्त फरार हैं। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)