4174 इंजीनियरों को मिलेगी सरकारी नौकरी
इलाहाबाद– यूपी में इंजीनियर्स की कमी दूर होने जा रही है और एक साथ 4174 इंजीनियर को सरकारी नौकरी मिलेगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 4 साल पहले शुरू हुई इंजीनियरों की भर्ती का रिजल्ट तैयार हो चुका है और अगले पखवारे में रिजल्ट जारी होगा। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि 10 दिसंबर के अंदर ही रिजल्ट जारी किया जायेगा।
आप रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकेंगे साथ ही आयोग के इलाहाबाद मुख्यालय पर भी नोटिस बोर्ड में रिजल्ट चस्पा होगा। गौरतलब है कि अखिलेश सरकार में यह भर्ती 2013 में शुरू हुई थी। सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा के तहत 4174 पदों पर आवेदन मांगे गये थे जिसमें सामान्य विशेष चयन के तहत 952 सहायक अभियंता के पद थे जबकि अवर अभियंता के 3222 पद थे। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका रिजल्ट अटक गया था और नई सरकार आने के बाद भी आदेश के फेर में परिणाम जारी नहीं हुआ। बीते दिनों आयोग की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू होने के बाद अब इस भर्ती के रिजल्ट का भी नंबर आ गया है।