ऊर्जा मंत्री के इस फरमान से बिजली विभाग के अफसरों को लगा तगड़ा झटका
लखनऊ–ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सख्त रुख अपनाया लिया है। बिजली वितरण कंपनियों में सगे रिश्तेदारों को ठेकेदारी कराने के मामले पर उन्होंने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है।
श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को शक्ति भवन में यूपी पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड व अन्य वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ राजस्व वसूली व बिजली आपूर्ति की समीक्षा की। मौजूदा व्यवस्था में बिजली कंपनियों के अधिकारियों के रक्त संबंधी दूसरी बिजली कंपनियों में ठेका-पट्टा कर सकते हैं। इसका फायदा उठाकर अधिकारी आपस में सांठगांठ कर अपने बेटे-बेटियों को एक-दूसरे की कंपनियों में काम दे रहे थे।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मे एक निदेशक ने अपने बेटे को खूब काम दिलवाए। इसकी शिकायत मंत्री तक पहुंची थी। श्रीकांत शर्मा ने बैठक में साफ कहा कि अधिकार इन कार्यों में लिप्त पाए गए तो उनकी भी संपत्ति की जांच कराई जाएगी।मंत्री ने यह भी कहा कि बकाए बिल की वसूली में उपभोक्ताओं का अनावश्यक उत्पीड़न न हो।