यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म

0 61

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनाते ही  पिछले दिनों कड़ा कदम उठाते हुए 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड जोड़ना अनिवार्य कर दिया था, लेकिन सरकार ने अब अपना यह फैसला वापस ले लिया है।

इससे ऐसे परीक्षार्थियों को लाभ मिलेगा जो अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवा सके हैं। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक, परीक्षार्थियों को इस बार की बोर्ड परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना जरूरी नहीं होगा। हालांकि, नए सत्र में 9वीं और 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड जरूरी रहेगा।

Related News
1 of 56

यूपी बोर्ड परीक्षा में अब प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड भी जरूरी !

गौरतलब है कि योगी सरकार के फैसले पर न सिर्फ सवाल उठ रहे थे, बल्कि परीक्षा से ठीक दो महीने पहले जारी किए गए उक्त आदेश के चलते विवाद भी शुरू हो गया था।बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही है। बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, योगी के कार्यकाल में हो रही पहली बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया था।हालांकि इस बार नकल रोकने के लिए बोर्ड ने कई सख्त कदम उठाए हैं। इसके तहत जहां सेंटर्स का निर्धारण पहली बार पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया है, वहीं सारे कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी तैयारी चल रही है।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीड‍िएट परीक्षा का टाइम टेबल जारी

यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले ही बाहर किये गए 50,000 अभ्यर्थी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...