एक और प्रेम कहानी का अंत,एक दिन पहले की प्रेमी की हत्या बाद में प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में एक प्रेम कहानी का अंत हो गया। प्रेमिका का शव खेत में पड़ा पाया गया। जबकि प्रेमी की अस्पताल में मौत हो गई। प्रेमी और प्रेमिका की मौत पर ऑनर क्लिंग की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है।छात्रा के गले में रस्सी के निशान मिले है।घटना वाले दिन युवती के पिता उसके लिये लड़का देखने गये थे।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नकटपुर निवासी 14 वर्षीय छात्रा आरती पुत्री शेर सिंह राजपूत की बीती रात हत्या कर शव खेत में फेंका गया।परिजनों ने की माने रात लगभग 12 बजे आरती शौच के लिये उठी थी।जब काफी देर तक बापस नही आयी तो अन्य परिजनों के साथ उसको तलाश करना शुरू कर दिया।काफी देर तलाश करने के बाद जब उसका कोई पता नही चला तो परिजन सुबह होने का इंतजार करने घर आ गये। सुबह छात्रा आरती की लाश घर से लगभग 100 मीटर दूर जबाहर लाल पुत्र रामसनेही के खेत में निकट पड़ी थी।
उसी समय गांव के 22 वर्षीय रामतीर्थ पुत्र छक्कु लाल राजपूत ने सुबह अपने परिजनों को सूचना दी की उसकी हालत खराब है। जिसके बाद रामतीर्थ के परिजनों ने डायल 100 को फोन किया।मौके पर डायल 100 के साथ ही प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम भी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये।रामतीर्थ को सीएचसी भेजा गया जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
वही पुलिस दोनों की मौत की कड़ी को सुलझाने में जुटी है।बीते दिन छात्रा आरती के पिता शेर सिंह उसके विवाह के लिये लड़का देखने गये थे। पुलिस की प्रथम जांच में लड़की की हत्या कर उसको खेत मे डाला गया क्योंकि पुलिस उसके प्रेमी को अस्पताल लेकर गए तबतक लड़की के परिजनों ने पुलिस को कोई जानकारी नही दी थी।लेकिन बाद लड़की के शव को खेत मे फेका गया है।
लेकिन यह मामला आनर किलिंग का लग रहा है क्योंकि दोनों परिवारों में जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था वही लड़का लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे।उसी बजह से उसकी कम उम्र में उसके पिता विवाह करना चाहते थे।लेकिन लड़की अपने प्रेमी से ही विवाह करना चाहती थी उसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया हो।
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मोहम्दाबाद के गांव नकटपुर में एक युवक ने जहर खा लिया जिसको अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई वही उसकी गांव की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है प्रथम जाँच में दोनों नावलिको का प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)