बारामूला में एनकाउंटर, दो आतंकी ढ़ेर
जम्मू कश्मीर– जम्मू कश्मीर के बारामूला के बोनियार इलाके में लगातार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। आज सुबह उरी इलाके के बुजतालान गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई थी।
इसके बाद हथियारों से लैस आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ। एनकाउंटर में अभी तक दो आतंकियों के ढेर होने की खबरें हैं। एक पुलिस ऑफिसर की ओर से इस बारे में विस्तार से बताया गया है। इस पुलिस ऑफिसर ने कहा, ‘हमें आशंका है कि कम से कम दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं।’ सुरक्षाबलों को यहां से दो आतंकियों के शव बरामद हुए हैं और इनकी पहचान अभी की जानी है।
सेना की 6 जम्मू कश्मीर लाइट इनफेंट्री (जैकलाइ), सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी टीम की ओर से एनकाउंटर को अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो जो आतंकी ढेर हुआ है वह विदेशी है।