नक्सलियों से मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 17 जवान शहीद
लापता सुरक्षा बल के 17 जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
न्यूज डेस्क–छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ (encounter) में सुरक्षा बल के 17 जवान शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ के बाद लापता सुरक्षा बल के 17 जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
बता दें राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ (encounter) हुई थी। कोराजगुड़ा की पहाड़ी में हुई इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल के 14 जवान घायल हुए थे। वहीं पुलिस ने कई नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ (encounter) के बाद से सुरक्षा बल के 17 जवान लापता थे। जिनकी तलाश के लिए बड़ी संख्या में टीमों को जंगल भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह खोजी दल के सहयोग के लिए सुरक्षा बल के जवानों को भी भेजा गया। आखिरकार इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बल के 17 जवानों की बॉडी बरामद कर ली गई।
नक्सली मुठभेड़ (encounter) में शहीद हुए जवानों को बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘सुकमा में नक्सली हमले में कई वीर सपूतों के शहीद होने के समाचार से अत्यंत दुःखी हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं! विनम्र श्रद्धांजलि! देश अपने सपूतों के बलिदान को नहीं भूलेगा, इन दरिंदों को सबक सिखायेगा।’