Encounter:बदमाश का पीछा कर रही थी पुलिस,फिर अचानक झोंक दी फायर

मुठभेड़ में एक सिपाही के भी पैर में गोली लग गई जिसका जिला अस्पताल में इलाज

0 40

अम्बेडकरनगर — जिले में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिले जिला अस्पताल में भर्ती कार्य गया है.जबकि इस मुठभेड़ (Encounter) में एक सिपाही के भी पैर में गोली लग गई जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.घटना जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के तिलक टंडा के पास की है.

ये भी पढ़ें..होली पर हुड़दंग के लिए जा रही थी करोड़ो की शराब, 2 गिरफ्तार

जिले की इब्राहिमपुर और टांडा पुलिस एक बदमाश का पीछा कर रही थी, इसी बीच बदमाश रात का फायदा उठाते हुए रास्ता बदल दिया और रामनगर होते हुए जहांगीर गंज थाना क्षेत्र में घुस गया.सूचना पर जहांगीरगंज पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया.जिसमें जहांगीरगंज थाने के कांस्टेबल अलाउद्दीन मंसूरी के पैर में गोली लग गयी.पुलिस की जवाबी कार्रवाई (Encounter) में पैर में गोली लगने से बदमाश भी घायल हो गया.

Related News
1 of 817

ये भी पढ़ें..तो इसलिए प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट,बचने के लिए किया ये

घायल बदमाश की पहचान जैतपुर थाना क्षेत्र के बेरमां गांव निवासी टिंकू उर्फ बंगाली के रूप में हुई.बताया जाता है कि बदमाश टिंकू बंगाली के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं.आजमगढ़ कोतवाली के लाकअप से फरार होने के बाद से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी.

(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अम्बेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...