शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में लगा रोजगार मेला
लखनऊ–सहायक निदेशक लखनऊ मण्डल ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लालबाग द्वारा कल दिव्यांगजनों हेतु एक रोजगार मेले का आयोजन डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नवास विश्व विद्यालय लखनऊ में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुरेश श्रीवास्तव मा0 विधायक लखनऊ पश्चिम विशिष्ट अतिथि डा0 राणा कृष्ण पाल सिंह कुलपति, डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नवास विश्व विद्यालय लखनऊ दीप प्रज्जवलित कर रोजगार मेले का शुभारम्भ किया। इस रोजगार मेले में 05 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें लगभग 250 अभ्यार्थियों उपस्थित रहें। जिसमें 49 प्रतिभागियों का चयन किया गया। विधायक जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ द्वारा दिव्यांगों हेतु रोजगार मेला लगा कर बेरोजगार अभ्यर्थियो को रोजगार के अवसर सुलभ कराने का अच्छा प्रयास किया जा रहा है।
भविष्य मे इस तरह के रोजगार मेले आयोजित किए जाये जिससे कि दिव्यागों को अधिक रोजगार अवसर मिल सके। इस अवसर पर श्रीमती सुधा पाण्डेय सहायक निदेशक सेवायोजन ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी चयनित दिव्यांग अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यकल की जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्रीमती शशि तिवारी अपर सांख्यकीय अधिकारी श्री आशीष त्रिवेदी एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने उपस्थित रहका कार्यक्रम मे पूर्ण सहयोग किया।