UP के इस सरकारी दफ्तर में हेलमेट लगाकर काम करते हैं कर्मचारी…!
बांदा जिले में बिजली विभाग का दफ्तर जर्जर हालत में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से दहशत में कर्मचारी
बांदा — आपने अक्सर लोगों को हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल-स्कूटर चलाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने काफी किसी व्यक्ति को हेलमेट लगाकर ऑफिस के अंदर काम करते हुए देखा। जी हां, दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है जहां बिजली विभाग के कर्मचारी दफ्तर के अंदर हेलमेट पहनकर बैठने को मजबूर हैं।
यहां काम करने वाले कार्मचारियों की माने तो बिजली विभाग के इस दफ्तर की हालत 2 साल से जर्जर है। दफ्तर की छत का प्लास्टर टूटकर गिरता रहता है। इसी लिए यहां कर्मचारी सुरक्षा को देखते हुए हेलमेट पहनकर काम करने को मजबूर हैं। एक कर्मचारी ने बताया कि मैंने यहां दो साल पहले नौकरी ज्वाइन की थी। तब से इमारत जर्जर हालत में है। इमारत कभी भी गिर सकती है। इस कारण सभी कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करते हैं।
हालांकि कई बार जिले के सीनियर अधिकारियों को मामले की सूचना भी दी गई। लेकिन स्थित जस की तस बनी हुई है।यहीं नहीं लिखित में भी शिकायत का कोई जवाब अधिकारियों की तरफ से नहीं दिया गया। इस कारण सभी कर्मचारियों ने यह तरकीब निकाली है।
इस बाबत जब बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर केके भरद्वाज की तो उन्होंने बताया कि हेलमेट पहनकर काम करने की जानकारी नहीं है, लेकिन मामला मीटर विभाग टीन शेड का है, जिसका कुछ हिस्सा जर्जर है, जल्द उसे बदलाने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।