कर्मचारी संघ ने LIC को बचाने की PM मोदी से लगाई गुहार
नई दिल्ली–भारतीय जीवन बीमा निगम में प्रस्तावित विनिवेश को रोकने के लिए अखिल भारतीय एलआईसी कर्मचारी महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें-3 लाशों के बीच ट्रैक पर पड़ा रो रहा था मासूम और फिर…
अपने लिखे पत्र के जरिए संघ ने कहा है कि एलआईसी में विनिवेश, आपके मिशन ‘आत्मनिर्भर भारत’ के खिलाफ है। फेडरेशन के प्रेसिडेंट बिनॉय विस्वाम, जो राज्य सभा सदस्य भी हैं, ने पत्र में कहा है कि प्रस्तावित आईपीओ प्रक्रिया पर सरकार को सलाह देने के लिए परामर्श फर्मों, निवेश बैंकरों और वित्तीय संस्थानों से बोलियां आमंत्रित करने के केंद्र के फैसले की खबरों से बीमा निगम के कर्मचारी चिंतित हैं।