लखनऊ में परिवार सहित सड़कों पर उतरे प्रदेश भर के बिजली कर्मी

0 27

लखनऊ–पीएफ घोटाला सामने आने के बाद से चल रहा कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया है। बिजली अधिकारी व कर्मचारी अपने परिजनों सहित सड़कों पर उतर पड़े।

Related News
1 of 2,456

इस रैली में अधिकारी एवं कर्मचारी की पत्नी एवं बच्चे भी शामिल हुए। कर्मचारियों ने रैली निकालने से पहले राणा प्रताप मार्ग के फील्ड हॉस्टल में सभा की और फिर शक्ति भवन की तरफ कूच कर गए। संघर्ष समिति का कहना है कि ईओडब्ल्यू की जांच 17 मार्च 2017 से आगे क्यों नहीं बढ़ रही है, जबकि इस दिन मात्र 18 करोड़ रुपये डीएचएफएल को दिए गए।

इसके बाद डीएचएफएल को 4100 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया। ऐसा लग रहा है ईओडब्ल्यू बड़े आईएएस अधिकारियों पर हाथ डालने से कतरा रही है। जब तक पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक घोटाले की तह तक पहुंचना संभव नहीं है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...