पीएम मोदी ने बुलाई केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक
नई दिल्ली– महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक और कुर्सी के घमासान के बीच और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्राजील दौरे से पहले पीएम ने राजधानी दिल्ली में आज अचानक के केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक बुला ली है।
बता दें कि पीएम मोदी ने यह बैठक ब्राजील दौरे से पहले बुलाई है। इस कैबिनेट बैठक में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन या सरकार बनाने पर विचार-विमर्श होने की संभावना है। दूसरी तरफ से तय समयसीमा के अंदर राम मंदिर के लिए ट्रस्ट बनाने को लेकर चर्चा हो सकती है।
यह बैठक फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर चल रही है। बैठक अचानक बुलाए जाने की सूचना है और कहा जा रहा है कि इस वजह से कुछ मंत्री इसमें शामिल हो पाए हैं और कुछ अभी पहुंच रहे हैं। जहां तक एजेंडे का सवाल है तो इसे लेकर साफ है कि कैबिनेट की किसी भी बैठक का एजेंडा पहले से तय नहीं होता।