कतर्निया घाट में मृत मिला हाथी, कई बाघों ने मिलकर किया था हमला

0 426

कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्निया घाट रेंज के ट्रांस गेरुआ इलाके के कौड़ियाला बीट के कक्ष संख्या 1 ब में सामान्य गश्त के दौरान दुर्गंध आने पर स्टाफ उस दिशा में गया तो बेंत के जंगल में एक नर हाथी का शव बेंत की घनी झाड़ियों में प्राप्त हुआ ।

ये भी पढ़ें..पॉर्न रैकेट चला रही थी ‘गंदी बात’ की एक्ट्रेस ! पुलिस ने इस हाल में पकड़ा

सूचना मिलने पर तत्काल फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाईगर रिज़र्व श्री संजय पाठक , प्रभागीय वनाधिकारी कतर्निया घाट श्री यशवंत , डब्लू डब्लू एफ के परियोजना अधिकारी श्री दबीर हसन एंव स्थानीय रेंज कर्मी व एस एस बी 70 वी बटालियन के जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया ।

कई बाघों द्वारा किया गया हमला

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि हाथी का शव बेंत की झाड़ियों में उलझा हुआ था तथा सूंड का निचला भाग , दोनों कान एंव गर्दन का ऊपरी भाग बाघों द्वारा आंशिक रूप से खाया गया है एंव मौके पर एक से अधिक बाघों के पदचिन्ह मिले । प्रथम दृष्टयाता ऐसा प्रतीत हो रहा एंव शव दो दिन से पुराना है एंव एक से अधिक बाघों ने हाथी के ऊपर हमला किया है।

आज होगा पोस्टमार्टम

Related News
1 of 163

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि हाथी के दांत एंव अन्य अंग सुरक्षित हैं तथा फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाईगर रिज़र्व के निर्देश पर चार कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं एंव कल दिनाँक 7 फरवरी पर हाथी के शव का पोस्टमार्टम विभागीय प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...