भ्रष्टाचार का अड्डा बना बिजली विभाग,शिकायतों के बाद भी अधिकारी मौन

0 17

बाराबंकी –यूपी के बाराबंकी जिले में बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार और अफसरों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान है। शिकायत होने के बावजूद बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सुधरने का नाम नही ले रहे है।

यंहा मनाने तरीके से विधुत उपभोक्ताओं का एक महीने का बिल लाखों और हजारों में थमाया जाता है और फिर विभाग में सही कराने के नाम पर धन उगाही की जाती है और अवैध वसूली न देने पर उपभोक्ताओं को विधुत कार्यालय से लेकर डीएम कार्यालय तक दौड़ाया जाता है। 

Related News
1 of 1,456

दरअसल नगर क्षेत्र में रहने वाले आटा चक्की संचालक प्रमोद कुमार का आरोप है कि बिजली विभाग लगतार पिछले एक वर्षों से परेशान कर रहा है यहाँ एक माह का बिल करोड़ो में भेज दिया और लिखित शिकायत करने पर बिल सही किया लेकिन कुछ महीनों बाद फिर लाखों का बिल थमा दिया और कभी भी समय से बिल नही दिया जाता। जिसकी शिक़ायत बिजली मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई।

वहीं एक सतरिख निवासी बुजुर्ग महिला फूलमती का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी बढ़ा कर बिल भेज दिए और हम पिछले एक महीने से बिल सही कराने के  लिए लगातार बिजली दफ़्तर के चक्कर काट रहे लेकिन कोई सुनवाई नही है। इस लिए तहसील दिवस में डीएम से शिकायत की है। बिजली दफ्तर पर खड़े दर्जनों उपभोक्ता अपनी समस्या को लेकर महीनों से बिजली दफ्तर के चौखट के चक्कर लगा रहे है। पीड़त उपभोक्ताओं का कहना है कि हम लोगों को समय से न तो बिजलिंक बिल दिया जाता है और बढ़ा कर बिल बढ़ा कर भेज दिया जाता है सही कराने के लिए दौड़ाया जा रहा है। 

इतना ही नही फ़तेहपुर डिवीजन के बिजली दफ्तर दिसम्बर 2018 में तैनात शिव भारती नाम के कर्मी ने उपभोक्ताओं का बिल जमा कराने के नाम पर लाखों की ठगी की गई फर्जी जमा रशीद थमा दी गई शिकायत के बाद मामले में आज भी जांच जारी है। कोई भी बड़ी कार्यवाई नही की गई। यहीं नहीं बिजली विभाग के अधिकारी अपनी कमियां छुपाने के लिए पूरे मामले में सफाई और शिकायत आने पर कार्यवाई की बात करते है। 

(रिपोर्ट-विकास चौहान,बाराबंकी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...