विद्युत विभाग का खुलासा, अधिकारियों व नेताओं का करोड़ों रूपया बकाया
विद्युत विभाग का 8 करोड़ 37 लाख रुपया सरकारी विभागों पर बकाया है.
बदायूं–जिले में विद्युत विभाग का 8 करोड़ 37 लाख रुपया सरकारी विभागों पर बकाया है। जिसके चलते बदायूं बिजली विभाग ने सरकारी विभागों ,अधिकारियो और कर्मचारियों के आवासों और ऑफिस में शासन के निर्देश पर प्रीपेड मीटर लगाने की कवायद शुरू कर दी है।
बदायूं में जिले के अधिशासी अधिकारी (SC )राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया की जनपद के सरकारी अस्पताल, पुलिस विभाग की तमाम चौकियां, जिलाधिकारी कार्यालय से संबंधित तमाम विभाग, कारागार, आयुर्वेदिक अस्पताल, जिला अस्पताल ,विकास भवन समेत तमाम ऐसे विभाग हैं, जिन पर विद्युत विभाग का काफी बकाया है।
यह विभाग बजट न होने का कारण बताकर यह विभाग हमेशा से कनेक्शन कटने से बचते रहे हैं, पर अब शासन की सख्ती के बाद विद्युत विभाग इस बार बकाया की वसूली के लिए अभियान चलाकर इन विभागों से अपने बकाए की वसूली कर रहा है। जल्द ही आने वाले समय में सरकारी विभागों के ऊपर प्रीपेड मीटर भी लगा दिए जाएंगे।
(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना, बदायूं)