पंखे का प्लग लगाते वक्त मासूम को लगा करंट, मौत

0 64

बहराइच– कहरई गांव में देर शाम को अचानक हाईर् वोल्टेज विद्युत सप्लाई शुरू हो गई। जिससे कई घरों के उपकरण फुंक गए। बिजली सप्लाई के दौरान ही एक 10 वर्षीय बालक पंखे का प्लग बोर्ड में लगाने लगा। 

Related News
1 of 1,456

इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। झुलसकर उसकी मौत हो गई।कैसरगंज थाना अंतर्गत कहरई गांव में रविवार शाम को हाई वोल्टेज विद्युत सप्लाई शुरू हो गई। हाई वोल्टेज सप्लाई के कारण उपभोक्ताओं के यहां लगे पंखेे, कूलर, स्टेबलाइजर, बल्ब समेत अन्य बिजली के उपकरण जल गए। हाई वोल्टेज सप्लाई के समय ही गांव निवासी संचित जायसवाल उर्फ विवेक (10) पुत्र केसरी पंखे का प्लग बोर्ड में लगाने लगा।

प्लग लगाते समय वह करंट की चपेट में आकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इससे घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश यादव ने उच्चाधिकारियों को दी। जिससे बिजली सप्लाई काटी गई। 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...