इस इंडियन कंपनी ने लॉन्च की दमदार बाइक ! 10 रुपये में चलेगी 100KM…

कंपनी का दावा है कि Gravton Quanta इलेक्ट्रिक बाइक 80 रुपये के खर्च में 800 किमी. चलेगी

0 437

हैदराबाद की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ग्रेवटन मोटर्स ने Gravton Quanta इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक का इंट्रोडक्टरी प्राइस 99,000 रुपये रखा है, जो कुछ दिन बाद बढ़कर 1.1 से 1.2 लाख रुपये तक हो जाएगा।

शुरुआत में Quanta केवल हैदराबाद में उपलब्ध होगा, लेकिन कंपनी आगे चलकर इसे अन्य शहरों में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें..चौंकाने वाला खुलासाः अप्रैल-मई में कोरोना के इस वेरिएंट ने मचाया था मौत का तांडव…

80 रुपये में चलेगी 800 किमी…

कंपनी का दावा है कि Gravton Quanta इलेक्ट्रिक बाइक 80 रुपये के खर्च में 800 किमी. चलेगी। यानी इसे 100 किमी. चलाने का खर्च 10 रुपये आने वाला है। दरअसल, इसमें 3kWh Li-ion बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 150 किमी. तक चल जाती है। इसमें एक साथ दो बैटरी रखने की भी सुविधा है, यानी आप एक चार्जिंग में कुल 320 किमी. तक जा सकते हैं।

70 kmph है टॉप स्पीड

बाइक

Related News
1 of 1,065

यह कुल तीन कलर ऑप्शन- रेड, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध होगी। ब्लैक कलर को स्पेशल एडिशन के रूप में बेचा जाएगा, जिसकी लिमिटेड यूनिट्स ही होंगी। इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बुकिंग चाली है। ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। बाइक में 3KW की BLDC मोटर दी गई है, जो 170Nm का अधिकतम टॉर्क देती है। बाइक की टॉप स्पीड 70 kmph की है।

90 मिनट में होगी फुल चार्जिंग

कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जिंग फीचर के जरिए इसकी बैटरी 90 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी के मुताबिक, यह लगभग 1 किमी./मिनट के हिसाब से चार्ज होती है। वहीं, साधारण मोड में इसे चार्ज होने में 3 घंटे का समय लग जाएगा। Gravton Quanta पांच साल की बैटरी वारंटी और आसान रिप्लेसमेंट एश्योरेंस के साथ उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...