लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने की मैराथन बैठक
लखनऊ — आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अगुवाई में निर्वाचन आयोग ने यूपी के सभी राजनैतिक दलों व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
देर रात तक चली इस मैराथन बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए अब तक की तैयारियों का जायजा लिया।
बता दें कि राजधानी लखनऊ में हुई इस बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सबसे पहले राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। इस बैठक में यूपी के मुख्य सचिव, यूपी पुलिस के डीजीपी के साथ कई अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने देश के सबसे ज्यादा सीटों वाले उत्तर प्रदेश के बारे में बात करते हुए कहा कि यूपी एक राज्य नहीं देश है। यहां सांप्रदायिकता, जातिवाद, कानून व्यवस्था और बाहुबल चुनाव कराने की चुनौतियां हैं। लेकिन हमारी तैयारियां चुनाव को सफल बनाने के लिए पूरी हैं।
इसके अलावा मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि चुनाव से पहले civigill App लॉन्च किया जाएगा। इस App में हर नागरिक शिकायत दर्ज करा सकेगा। यूपी में इस App का पहली बार इस्तेमाल होगा। जिनका नाम मतदाता सूची से छूट गया है वो इस App की मदद से पंजीकृत करा सकते हैं। इस App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदान के दौरान व्यवधान ना उत्पन्न होने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट मशीन की समय रहते जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही कहा कि रिजर्व वोटिंग मशीनों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम से लैस वाहनों की व्यवस्था की जाए।