बुज़ुर्ग महिला ने घूसखोर चौकी इंचार्ज का चेहरा किया बेनकाब !

0 14

कानपुर देहात–कानपुर देहात में घूसखोर दरोगा की वो तस्वीर सामने आई है, जिसे देख यकीनन खाकी शर्मसार हो जाएगी। एक बुज़ुर्ग महिला ने एस पी आफिस में तमाम पुलिस कर्मियों के सामने रिश्वतखोर दरोगा को रोक लिया और घूस की रकम वापस मांगी। 

जिससे दरोगा सिटपिटा गया ये नज़ारा देख सब हैरान रह गए। दरअसल खूसखोर दरोगा उस बुज़ुर्ग महिला से 2 हज़ार रुपये ले चुका था और 20 हज़ार रुपये ओर मांग रहा था अब रिश्वत मांगने की वजह भी सुन लीजिये । बुज़ुर्ग महिला के बेटे वे बहु में विवाद चल रहा था और उसके पोती पोता उसके साथ राह रहे थे बहु ने अपने बच्चो को मांगने के लिए दरोगा को तहरीर दे दी। लिहाज़ा खूसखोर दरोगा बुज़ुर्ग दादी पर उसके ही पोती पोते के अपहरण का मुकदमा लिखने की धमकी देकर घूस मांगने लगा।

Related News
1 of 1,456

दरअसल अकबरपुर कोतवाली के गुढ़िया गांव की रहने वाली बुज़ुर्ग महिला राजू देवी के बेटे और बहू में विवाद चल रहा था । लिहाज़ा बेटा कानपुर में रहता था और बहू अपने घर मे राजू देवी के एक पोता कृष्णा ओर पोती प्रिंसी के साथ रहती थी और दोनों बच्चो का पालन पोषण कर रही थी इस बीच राजू देवी की बहू ने दरोगा अकबर अली को प्रार्थना पत्र दे दिया कि उसके बच्चे उसे दिलाए जाए फिर क्या था भ्रष्ट दरोगा अकबर अली की आंखे चमक गयी और अकबर अली ने राजू देवी को परेशान करना शुरू कर दिया। दरोगा अकबर अली ने राजू देवी को धमकाते हुए कहा कि अगर वो उसे घूस नही देंगी तो बुज़ुर्ग महिला राजू देवी पर वो दोनों बच्चो के अपहरण का मुकदमा लिख कर जेल भेज देगा, जबकि दोनों बच्चे अपनी दादी के साथ ही रहना चाहते है ।राजू देवी डर गयी और प्रिंसी की फीस में से 2 हज़ार रुपये दरोगा अकबर अली को दे दिए लेकिन अकबर अली यही नही रुका वो राजू देवी से 20 हज़ार रुपये की डिमांड ओर करने लगा। जब हमने दरोगा अकबर अली से सवाल किए तो दरोगा अकबर अली मामले को दबाने के लिए बुज़ुर्ग महिला को 2 हज़ार रुपये वापस कर दिए।

बुज़ुर्ग पीड़ित महिला राजू देवी ने ज़िले के पुलिस अधीक्षक से न्याय की आस लगायी है ओर भ्रस्ट दरोगा अकबर अली की घूसखोरी की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दरोगा अकबर अली की जांच सी ओ अकबरपुर को दे दी है। वही कप्तान साहब भी स्वीकार कर रहे है कि पोती पोता अपनी दादी बुज़ुर्ग राजू देवी के साथ रहना चाहते है।

(रिपोर्ट-संजय कुमार, कानपुर देहात ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...