बाराबंकी में बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या

0 109

बाराबंकी — यूपी के बाराबंकी जिले में घर के बाहर सो रहे वृद्ध की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह जब परिवारीजनों ने खून से लथपथ शव देखा तो कोहराम मच गया। जाकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। वृद्ध की हत्या का कारण सड़क किनारे उसके करोड़ों की जमीन को बताया जा रहा है।

बता दें कि देवा थाना क्षेत्र के गांव बरेठी में शुक्रवार की रात घर के बाहर टिन शेड के नीचे सो रहे 68 वर्षीय बुजुर्ग पीर अली की किसी ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। परिवारीजन शनिवार की भोर जागे तो खून से लथपथ पीर अली का शव देखा तो चीख पड़े। पीर अली के शरीर पर कई जगहों पर घाव के निशान थे।

Related News
1 of 801

घर वालो की चीख सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने परिवारीजनों व आस-पड़ोस के लोगों से हत्या के संबंध में पूछताछ की। मृतक के पुत्र आमिर अली ने अज्ञात के खिलाफ हत्या किए जाने की तहरीर पुलिस को दी है।

बताया रहा है कि पीर अली के नाम देवा चिनहट मार्ग पर करीब साढ़े 3 बीघा जमीन है। जिसकी कीमत करोड़ों में है जिस पर भू माफियाओं की नजर थी। लोगों में चर्चा है कि कहीं पीर अली की हत्या इस जमीन की वजह से तो नहीं की गई है। हालांकि मामले की जांच में पुलिस जुटी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...