बुजुर्ग दम्पत्ति की गला रेत कर निर्मम हत्या 

0 32

बहराइच — बसंतपुर ऊदल गांव के मजरा रामनगर में बदमाशों ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। घर में सो रहे बुजुर्ग दंपती की निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई।

रविवार सुबह मवेशियों को दाना-पानी नहीं मिलने पर उनकी आवाज से गांव के लोगों को शंका हुई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

एएसपी ग्रामीण व सीओ अपने साथ फोरेंसिक की टीम को लेकर घटनास्थल पहुंचे। टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया है। एसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना करते हुए पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा किए जाने के निर्देश दिए हैं। बेऔलाद दंपती की हया के मामले में एक ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। 

Related News
1 of 788

बता दें कि रुपईडीहा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर ऊदल के मजरा रामनगर निवासी मोहन गिरि (75) अपनी पत्नी चंद्रावती (65) के साथ लगभग 10 वर्षों से रह रहे थे। इससे पहले मोहन गिरि पास के ही बस्ती गांव में रहते थे। दोनों दंपती ने घर में मवेशी भी पाल रखे थे। शनिवार की रात बुजुर्ग दंपती खाना खाकर सो गए थे। रविवार की देर सुबह तक घर से कोई बाहर नहीं निकला। मवेशी भी दाना-पानी नहीं मिलने के कारण चीख पुकार मचा रहे थे। जिस पर गांव के लोगों को शंका हुई।

कुछ ग्रामीणों ने बाहर जाकर देखा तो चंद्रावती की चारपाई के नीचे खून पड़ा हुआ था। आशंका होने पर तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा को भी मामले से अवगत कराया। ग्राम प्रधान की सूचना पर रुपईडीहा थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह व सीओ नानपारा अरुण चंद्र भी फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्यों को एकत्र किया है। 

घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी ने बताया कि बस्ती गांव निवासी दलबीर सिंह की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में संपत्ति को लेकर हत्या की आशंका की बात सामने आयी है। हालांकि घटना का सही खुलासा जांच पूरी होने के बाद हो सकेगा।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...