मद्रास हाईकोर्ट ने सभी 18 बागी विधायकों को ठहराया अयोग्य

0 53

न्यूज डेस्स — मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार को तमिलनाडु विधानसभा के स्पीकर के फैसले को बरकरार रखते हुए एआईएडीएमके के 18 विधायकों की अयोग्यता को बरकरार रखा है।

Related News
1 of 1,062

सभी विधायक एआईएडीएमके के बागी दिनाकरन गुट के माने जाते हैं। हालांकि 18 विधायकों की अयोग्यता से मौजूदा सरकार को कोई खतरा नहीं है। कोर्ट का यह फैसला आने पर टीटीवी दिनाकरन ने कहा कि यह हमारे लिए धक्का नहीं है। यह एक अनुभव है, हम हालात का सामना करेंगे। हम सभी 18 विधायकों के साथ बैठक करके आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

मद्रास हाईकोर्ट के इस फैसले को तमिलनाडु की राजनीति में बेहद अहम माना जा रहा है। दरअसल, जयललिता की मौत के बाद से एआईएडीएमके लगातार अपनी लोकप्रियता खोती जा रही है। पार्टी में लगातार कई खेमे बन रहे हैं।

गौरतलब है कि एआईएडीएमके के 18 विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर पलानीस्वामी सरकार में अविश्वास ज़ाहिर किया था, जिसके बाद उन्हें विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके अलावा चार और भी विधायक जिन्होंने एआईएडीएमके के चुनाव चिह्न पर लड़ा था, उन्होंने भी दिनाकरन के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...