एकता कपूर के शो ‘XXX Season 2’ को लेकर मचा बवाल, FIR दर्ज

हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने उस शिकायत को आधारहीन करार देते हुए खारिज कर द‍िया है..

0 2,568

मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर का शो ‘XXX Season 2’ (XXX Uncensored 2) रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियों में है. वहीं इस शो को लेकर एकता कपूर को ट्वीट पर भी काफी ट्रोल होना पड़ा. इसके साथ उन पर FIR भी दर्ज हुई है.

ये भी पढ़ें..सिगरेट पीते उर्वशी रौतेला का वीडियो वायरल, फैंस हुए हैरान

दरअसल एकता कपूर के OTT प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर मौजूद शो XXX Season 2 तो लोगों को एंटरटेन कर ही रहा है.साथ ही इस शो लेकर अब बवाल भी मच गया है गया. इस शो को लेकर ब‍िग बॉस 13 में नजर आने वाले यूट्यूबर व‍िकास फाटक उर्फ हिन्दुस्तानी भाऊ ने भी एकता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. एकता कपूर की इस वेब सीरीज पर इंडियन आर्मी की बेइज्‍जती करने का आरोप लग रहा था.

वेब सीरीज में दिखाया द‍िखाया सीन…
Related News
1 of 287

बता दें कि एकता कपूर की इस व‍िवाद‍ित वेब सीरीज में एक सीन द‍िखाया गया है, जिसमें एक आर्मी ऑफिसर की पत्‍नी, पति के ड्यूटी पर जाने के बाद अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाती है. इस सीन में वह प्रेमी को पति की वर्दी पहनाती है. इस सीन के बाद से ही इस सीरीज पर व‍िरोध की खबरें सामने आने लगी थीं.

हालांकि एकता के लिए हैदराबाद से राहत भारी खबर आ रही है. यहा भी एक सामाजिक कार्यकर्ता ने एकता कपूर के उस एपिसोड के सीन के खिलाफ एफआईआर की थी, लेकिन अब हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने उस शिकायत को आधारहीन करार देते हुए खारिज कर द‍िया है.

गौरतलब है कि एकता कपूर की इस सीरीज (XXX Uncensored 2) को लेकर काफी व‍िरोध सामने आने लगा और ट्विटर पर कई लोग #ALTBalaji_Insult_Army और #boycott_XXX2 जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे.

ये भी पढ़ें..मस्तरामः सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अब ऐसे शूट होंगे बोल्ड सीन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments