सरकारी डॉक्टर ने वृद्धा के ऑपरेशन के एवज में ऐंठे 8 हजार रूपये, जांच के आदेश
बहराइच–एक तरफ जहां केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों को सस्ता इलाज देने के दावे के साथ सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की बात कह रही है ।
वहीं दूसरी और इन अस्पतालों में तैनात सरकारी डॉक्टर गरीबों का इलाज करने के नाम पर उनसे अवैध वसूली करते हुये सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं । इसकी एक बानगी जिले के सरकारी अस्पताल में देखने को मिली जहां पर एक बुजुर्ग महिला के कूल्हे का ऑपरेशन करने के एवज में अस्पताल में तैनात आर्थोपेडिक सर्जन ने परिजनों से आठ हजार रुपये ले लिये इतना ही नही डॉक्टर साहब ने पैसे लेने की बात किसी से कहने पर मरीज को विकलांग बनाने की धमकी तक दे डाली। परिजनों की शिकायत पर सी एम एस ने डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही को लेकर शासन को पत्र लिखते हुये जांच के आदेश दिये हैं ।
विसेसरगंज इलाके की रहने वाली सुनीता नाम की बुजुर्ग महिला की कूल्हे की हड्डी टूट गयी थी। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर आर के वर्मा ने उनके कूल्हे का ऑपरेशन करने की बात कहते हुये उनसे आठ हजार रुपये लेने के साथ किसी और से पैसे लेने की बात नही कहने की बात कही। सरकारी डॉक्टर की और पैसे लेने की बात जब मरीज के रिश्तेदारों को पता चली तो उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत की ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डी के सिंह ने बताया की पूर्व में भी डॉक्टर आर के वर्मा की और से पैसे लेने की शिकायत आई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुये दो डॉक्टरों की जांच टीम बनाने के साथ ही शासन को भी कार्यवाही के लिये पत्र लिखा गया है ।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच )