Eid Ul Fitr 2024: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद

198

देश भर में ईद उल फितर (Eid Ul Fitr 2024) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। देशभर में गुरुवार को ईद की नमाज अता की गई। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। वहीं राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद में ईदी की नमाज अता करने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जमा हुए। इस अवसर पर जामा मस्जिद में हजारों लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी और देश में अमन और भाईचारे के लिए दुआएं की।

इसके बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं युवाओं और बच्चों में भी ईद को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चे सज-धजकर ईदगाह पहुंचे। आज पूरे दिन मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद देते रहेंगे।

कल हुआ था चांद का दीदार

बता दें कि एक माह तक चले पवित्र रमजान के बाद बुधवार शाम ईद के चांद का दीदार हुआ। इसलिए देशभर में आज ईद धूमधाम से मनाई जा रही है। ईदी दिल्ली की जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों में भी नमाज अता की गई। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत अन्य नेताओं ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है।

किसानों को हर माह 5000 रुपए… पुरानी पेंशन बहाली… सपा ने घोषणा पत्र में किए कई वादे

Related News
1 of 1,066

नेताओं ने दी Eid Ul Fitr की बधाई

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संदेश में कहा, ”मैं सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उल-फितर की बधाई देती हूं। रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का संचार होता है।” खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान की प्रेरणा देता है। इस पवित्र अवसर पर मैं कामना करता हूं कि हमारा देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे और सभी देशवासी सदैव शांति और शांति से रहें।”

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद भी दिल्ली में मौजूद रहे। नमाज के बाद उन्होंने कहा कि ईद के दिन भारत में लोग जश्न मनाएं, देश में एकता और खुशहाली रहे, हम यही दुआ करते हैं। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने ईद-उल-फितर पर दिल्ली के संसद रोड स्थित मस्जिद में नमाज अदा की। नमाज के बाद उन्होंने कहा कि वह सभी को ईद की मुबारकबाद देते हैं। वहीं सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने भी सभी को ईद-उल-फितर की बधाई दी।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...