Eid 2025 : देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही ईद, PM मोदी ने दी मुबारकबाद
Eid 2025 : देश भर में ईद ( ईद-उल-फितर) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग नए कपड़ों में सजे-धजे ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि ईद-उल-फ़ितर की बधाई। यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले, ईद मुबारक!
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ईद के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार भाईचारे और दान की भावना को मजबूत करता है. उन्होंने लिखा, “ईद-उल-फितर के इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह त्योहार सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाए.”
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद राशिद फिरंगी ने भी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा, “आज पूरा देश ईद-उल-फितर मना रहा है। मैं सभी को दिल से बधाई देता हूं। सुबह से लोग ईदगाह की ओर जा रहे हैं। मेरी गुजारिश है कि लखनऊ के इस्लामिक सेंटर की ईद एडवाइजरी का पालन करें। नमाज से पहले गरीबों में फितरा बांट दें, ताकि वे भी खुशियों में शामिल हों।”
राहुल गांधी और खड़गे ने ईद दी शुभकामनाएं
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ईद की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “ईद मुबारक! यह खुशी का अवसर आपके और आपके प्रियजनों के लिए शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का संदेश लेकर आए।”
लोग एक-दूसरे को दे रहे ईद की बधाई
बता दें कि रमजान के पाक महीने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है। यह मुसलमानों के लिए एक खास दिन होता है। देश में ईद का चांद रविवार को दिखाई दिया है, जिसके बाद सोमवार को ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग नए कपड़ों में सजे-धजे ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे। नमाज के बाद लोग खुशी-खुशी एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।
सुरक्षा का कड़े इंतजाम
ईद के मौके पर बाजारों में भी रौनक रही। मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ लगी रही और लोगों ने सेवइयां, बिरयानी और अन्य पकवानों का आनंद लिया। वहीं ईद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। पुलिस ड्रोन के जरिए भी नजर रख रही है। ईदगाह और मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)