शिक्षा विभाग के आदेश को दिखाया ठेंगा, खोले रखा स्कूल

0 34

मथुरा– कल भारत बंद के दौरान हुये हंगामो को देखते हुये शिक्षा विभाग ने बारहवीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिये थे। ताकि किसी भी अप्रिय घटना का शिकार मासूम बच्चे न होना पड़े।

लेकिन पूरे मण्डल में जहां सारे स्कूल बंद नजर आये वही मासूमो की जिदंगी से खेलता हुआ एक ऐसा स्कूल नजर आया जिसने सरकार के आदेशों को अनसुना कर स्कूल खोले रखा। लेकिन जैसे ही मीडिया के स्कूल पहुँचने की खबर स्कूल प्रशासन को लगी तो आनन फानन में सभी बच्चो को स्कूल से छुट्टी के बहाने बाहर कर दिया गया। 

Related News
1 of 1,456

स्कूल की ड्रेस मे कंधो पर स्कूल बैग लटकाये जाते ये बच्चे है मथुरा के महाविद्या कॉलोनी गोविन्द पुर मे बने एम.जी.डी आइडीयल स्कूल जिनकी स्कूल से साढ़े ग्यारह बजे छुट्टी हुयी है जबकि जिले के सभी स्कूल बंद थे। लेकिन इस स्कूल के संचालको की मन मर्जी के कारण इन बच्चो को अपनी जान खतरे मे डालनी पड़ी है क्योकिं अगर कल की तरह आज भी कोई हँगामा हो जाता तो सैकड़ों बच्चो की सुरक्षा फिर राम भरोसे ही रहती है और शायद इन बच्चो की सुरक्षा के साथ एम.जी.डी आइडियल स्कूल प्रबंधन की ये बड़ी लापरवाही है। 

लेकिन स्कूल संचालक को शायद ही इससे कोई फर्क पड़ेगा क्योकि उनको तो प्रशासन के आदेशों की धज्जियाँ जो उड़ानी है और ऐसा हुआ भी तभी तो ये छोटे छोटे बच्चे आज छुट्टी के दिन भी स्कूल बुलाया गये है जबकि मथुरा ही नही आगरा मंडल के सभी स्कूल की आज छुट्टी करने का आदेश कल ही मथुरा डीएम और शिक्षा विभाग द्वारा सभी को जारी किये जा चुके थे और आज सभी समाचार पत्रो मे भी ये सूचना छापी गई लेकिन इस स्कूल के संचालको को किसी बच्चे की सुरक्षा से कोई सरोकार नही है।

और जब आज छुट्टी के दिन स्कूल खुलने की जानकारी जैसे ही मीडिया कर्मियों को लगी तो जब मीडिया के स्कूल मे पहुँचे की खबर स्कूल के संचालको को हुयी तो उनके द्वारा आनन फानन मे तुरंत ही सभी बच्चो को स्कूल से बाहर कर दिया और जब मीडिया कर्मियों ने उनसे आज छुट्टी के आदेश के बाद भी स्कूल खोलने के बारे मे सवाल किया तो स्कूल संचालको ने कहा की हमने तो स्कूल बंद किया हुआ है और अभी थोड़ी देर पहले ही कुछ बच्चो को एक्स्ट्रा क्लास लगाने के लिये बच्चो को बुलाया था जबकि बच्चो का साफ शब्दो मे कह रहे है की हम सुबह सात बजे स्कूल गए और अभी साढ़े ग्यारह बजे छुट्टी हुयी है और आज हमारे स्कूल की छुट्टी नही है।

(रिपोर्ट-सुरेश सैनी, मथुरा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...